Top Tags

कम सैलरी में कर सकते हैं सेविंग्स, फॉलो करें ये टिप्स!

ByRohit kashyap

Sep 26, 2023

आमतौर में देखा जाता है कि लोग यही कहते हुए नजर आते हैं कि उनकी सैलरी बहुत कम है, जिसकी वजह से वो सेविंग्स नहीं कर पाते हैं. हर कोई चाहता है कि उनकी सैलरी इतनी हो, जिसमें से वो खुद पर खर्च कर सकें, अपने घर-परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें और साथ ही अपने आने वाले कल के लिए कुछ भी बचत कर सकें.

लेकिन आजकल  लोग ऐसा बेहद ही कम कर पाते हैं क्योंकि लोगों की जरूरतें इतनी बढ़ गई है जिसका कोई जवाब नहीं. वहीं, लोग अपनी आय को बढ़ाने के लिए ढेरों  तरीकों पर भी काम करते हैं, लेकिन महीने भर में जो पैसे हाथ में आते हैं वो बेहद कम ही होते हैं.

लेकिन अगर आप कम सैलरी में भी बचत करने की सोच रहे हैं या ऐसा सच में करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप कम सैलरी में भी अच्छी बचत कर सकते हैं. बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…

हर महीने का बजट बनायें
सबसे पहले यह जरूरी है कि आप हर महीने का बजट बना लें. आपके लिए कौन सी चीज जरूरी है और कौन सी नहीं, ये तय करें और उस हिसाब से अपने महीने का बजट तैयार करें।


Image Source:
जो जरूरी हो उन्हीं चीजों को अपने बजट में शामिल करें। वहीं, सामान खरीदें जो आपके काम का हो, फालतू चीजों की खरीदारी से बचें। इससे आपको जरूर मदद मिलेगी.

निवेश करें
अगर आप कम सैलरी में बचत करना चाहते हैं, तो आपको अपनी सैलरी में से कुछ न कुछ निवेश जरूर करना चाहिए. आप एलआईसी, एफडी, म्यूच्यूअल फंड्स या किसी अन्य तरीके से भी सेविंग कर सकते हैं.आप गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. आज का थोड़ा-थोड़ा निवेश आपके कल को बेहतर बना सकता है.


Image Source:

फालतू खर्चों न करे
कई बार लोग अपनी सैलरी से ज्यादा खर्चे करते हैं और वो भी फालतू खर्चें, जिसके कारण उनको महीने के बीच या अंत में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


Image Source:
हो सकता है कि आपको घूमना पसंद हो, अच्छी जगहों पर पार्टी करना पसंद हो, महंगे होटल में रूकना पसंद हो आदि. लेकिन आपको अपनी सैलरी के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए.

शॉपिंग के लिए बजट
कई लोग कभी भी शॉपिंग करने चले जाते हैं. वो अपने लिए हर महीने नए कपड़े खरीदते हैं या फिर महीने में दो-चार बार भी. लेकिन आपको ये जानना होगा कि आपकी जरूरत क्या है?


Image Source:
आपको हर महीने नए कपड़ों की जरूरत है? हर महीने कपड़े खरीदने की जगह आप यह पैसे बचा कर सेविंग में डालें तो लाभ मिलेगा, वहीं आप शॉपिंग के लिए एक समय और बजट तय कर सकते हैं.