Top Tags

Samsung ने लांच किया अपना पहला AI स्मार्टफोन।

ByRohit kashyap

Feb 5, 2024

Samsung ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में अपने तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं. Samsung Galaxy S24 सीरीज के फोन में ‘Galaxy AI’ का सपोर्ट दिया गया है, जो इन फोन को स्मार्ट AI फीचर्स देता हैं. Samsung Galaxy S24 सीरीज में AI के जरिए आप लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्टेंट और सर्किल जैसे फीचर्स का लुफ्त उठा सकते हैं। Samsung Galaxy S24 सीरीज के साथ एंड्रॉयड 14, डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट देता हैं.

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra की कीमत
Samsung Galaxy S24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S24+ की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 99,999 रुपये और Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S24 Ultra के टॉप वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 1टीबी स्टोरेज की कीमत 1,59,999 रुपये है.Galaxy S24 और Galaxy S24+ को अंबर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और Onyx ब्लैक कलर में जबकि Galaxy S24 Ultra को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम येलो कलर में खरीदा जा सकेगा.

S24 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Galaxy S24 Ultra में एंड्रॉयड 14 के साथ One UI 6.1 दिया गया है. इसके अलावा फोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz–120Hz है.डिस्प्ले के साथ 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर ग्लास की प्रोटेक्शन है.

फोन के साथ टाइटेनियम बॉडी दी गई है। बता दें कि Galaxy S23 Ultra सीरीज में एल्यूमीनियम बॉडी थी. फोन के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर है जिसे इस फोन के लिए खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है। Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा के साथ 12 जीबी तक रैम 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.


Source:

S24 Ultra का कैमरा
Samsung के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है. इसके साथ 85 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू भी मिलता है. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ OIS है और इसका अपर्चर f/3.4 है. इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम भी है. चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और OIS का सपोर्ट है.फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस मिलता है जिसका अपर्चर f/2.2 और फील्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री है.

Samsung Galaxy S24 Ultra सीरीज के एआई फीचर्स
Galaxy S24 series के साथ सैमसंग ने अपने फोन में इनबिल्ट एआई का सपोर्ट दिया है.फोन के साथ Galaxy AI मिलता है.इसके अलावा ChatGPT की तरह एक एआई चैटटूल भी मिलता है.यह टूल एंड्रॉयड ऑटो के साथ काम करेगा और ड्राइविंग के दौरान कॉल और मैसेज का रिप्लाई भी करेगा। Galaxy S24 series के साथ गूगल Gemini एआई का भी सपोर्ट मिलता है.