Top Tags

Jio AirFiber हो गया है लॉन्‍च, क्या है Jio AirFiber की कीमत, प्रमुख फीचर्स? जानें!!

ByRohit kashyap

Sep 21, 2023

Jio AirFiber का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने इसे लॉन्‍च कर दिया है. Jio AirFiber एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है. आप इसके जरिए 1.5 Gbps तक की स्पीड का लुफ्त उठा सकते है. RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सलाना AGM मीटिंग में इस सर्विस को लॉन्‍च करने का ऐलान किया था जोकि अब लांच हो गयी है. Jio AirFiber आने के बाद फाइबर ऑप्टिकल केबल का एक और विकल्‍प लोगों को मिल जाएगा. मतलब, लोग बिना तार वाला हाईस्‍पीड इंटरनेट अपने घर लगवा सकेंगे. आइए इसे विस्‍तार से समझते हैं.

Jio AirFiber क्‍या है? 

यह Jio की वायरलेस इंटरनेस सर्विस है. यह एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस है जोकि बिना तार या ऑप्टिकल वायर के बिना रेडियो लिंक के जरिये इंटरनेट की सुविधा देगा. लोगों को हाईस्‍पीड इंटरनेट देने के लिए यह डिवाइस कंपनी के 5G नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगी और साथ ही यूजर्स को 1.5 Gbps तक स्पीड भी उपलबध करवाएगी.

Jio AirFiber कैसे अलग है Jio Fiber से ?

Jio Fiber इंटरनेट सर्विस में लोगों तक हाईस्‍पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबल्स का इस्तेमाल किया जाता है. वही  Jio AirFiber में पॉइंट-टु-पॉइंट रेडियो लिंक्स के जरिए  बिना तार के वायरलेस तरीके से इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा. यह सुविधा भारत में पहली बार एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने उपलबध करवाई थी, अब जिओ भी इस नाम में शामिल हो गया है.

Jio AirFiber के प्रमुख फीचर्स

Jio AirFiber में पैरंटल कंट्रोल, Wi-Fi 6 के लिए सपोर्ट और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स होंगे. Jio AirFiber में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए कंपनी पूरे भारत में अतरिक्त टावर भी लगाएगी.

Jio AirFiber की कीमत क्‍या होगी? 

सबसे बड़ा मसला यही है कि Jio AirFiber की कीमत क्‍या होगी. बीते दिनों एयरटेल ने भी ऐसी ही एक सर्विस को लॉन्‍च किया था. उसे एयरटेल एक्‍स्‍ट्रीम एयरफाइबर कहा गया। उसकी कॉस्‍ट 7500 रुपये है, जिसमें 100 एमबीपीएस की स्‍पीड मिलती है। Jio AirFiber को भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है.

Jio AirFiber को कौन इस्‍तेमाल कर पाएगा?

Jio AirFiber के जरिए घरों के साथ-साथ ऑफ‍िसों में हाईस्‍पीड इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी है. रिपोर्टों के अनुसार, जियो करीब 20 करोड़ घरों और परिसरों में इसे पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.