Top Tags

यह पाँच ऐप मोबाइल में जरूर रखें! इमरजेंसी में है मददगार

ByRohit kashyap

Jan 8, 2024

मोबाइल फोन लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. इसने जिंदगी को आसान भी बनाया है. हमारे स्मार्ट फोन में बहुत सारे ऐप भी होते हैं, उनमें से कुछ उपयोगी और तो कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं. मोबाइल ऐप्स की मदद से हम रोजमर्रा की जिंदगी के बहुत सारे काम भी आसानी से कर पाते हैं, जैसे कि मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट वगैरह.

आज हम आपको 5 ऐसे ऐप के बारे में बताएंगें, जो आपके स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए. ये ऐप हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी हैं.

गूगल मैप्स
गूगल मैप्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए बहुत जरूरी हैं. पहले किसी नई जगह जाना हो तो हम रास्ते में दस जगह रुककर लोगों से रास्ता पूछते थे.

Source:
अब गूगल मैप आपको दुनिया के किसी भी कोने का रास्ता बता सकता है. गूगल मैप तकरीबन 99 फीसदी टाइम बिलकुल सही, सबसे कम समय और सबसे कम ट्रैफिक वाला रास्ता बताता है.गूगल मैप आपको निर्देश देगा और डेस्टिनेशन तक पहुंचने का सबसे अच्छा रास्ता बताने के लिए, ट्रैफिक की रीयल-टाइम जानकारी भी देगा.

गूगल पे
गूगल पे कैश के लेन-देन का सुरक्षित सिस्टम है. हाथ में कैश पैसे न होने पर गूगल पे की मदद से किसी भी सिचुएशन में रुपयों के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.


Source:
ध्यान देने वाली बात ये है कि गूगल पे से जो भी बैंक एकाउंट जुड़ा हो, उसमें पर्याप्त रुपए जमा होने चाहिए. मिनटों में अपने खाते को फिंगरप्रिंट और स्क्रीन लॉक जैसी सुविधा से ऐक्सेस कर सकते हैं.

डिजिलॉकर ऐप
डिजिलॉकर में आप किसी भी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को सेव करके रख सकते हैं. इस ऐप में डॉक्यूमेंट्स डिजिटली सेव कर सकते हैं.


Source:
इस तरह आप जरूरत पड़ने पर कभी भी और कहीं भी अपने डॉक्यूमेंट एक्सेस कर सकते हैं. हर वक्त हार्ड कॉपी कैरी करने की जरूरत नहीं हैं.

मेडिसिन ऐप
किसी भी नई जगह जाने पर चीजें समझने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में आप मेडिसिन ऐप से घर बैठे ऑनलाइन दवाई मंगवा सकते हैं.कई बार मेडिकल स्टोर घर से काफी दूर होता है या आप खुद ऐसी स्थिति में नहीं होते हैं कि मेडिकल स्टोर तक जा सकें.


Source:
ऐसे में मोबाइल में डाउनलोड ये मेडिसिन ऐप आपकी मदद कर सकते हैं, इन ऐप्स से न सिर्फ आपको घर बैठे दवाइयां मिलेंगी, बल्कि दवाइयों के दामों पर 15 से 20 प्रतिशत तक की छूट भी मिल सकती हैं.

ट्रूकॉलर ऐप
ट्रूकॉलर में कॉलर-आइडेंटिफिकेशन, कॉल-ब्लॉकिंग, फ्लैश-मैसेजिंग, चैट और वॉयस की सुविधा है. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल अज्ञात नंबर से फोन करने वाले का पता लगाने के लिए किया जाता है. ट्रूकॉलर अपने आप ही कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम, उसकी लोकेशन का पता लगा लेगा.


Source: